Sambhal के Laxmangarh में बावड़ी की खुदाई में जमीन के अंदर मिली समतल फर्श

Sambhal के Laxmangarh में बावड़ी की खुदाई में जमीन के अंदर मिली समतल फर्श

संभल, यूपी : संभल में एएसआई टीम का सर्वे जारी है। चंदौसी के लक्ष्मणगंज मोहल्ले में पांचवें दिन भी बावड़ी की खुदाई जारी रही, जिसमें जमीन के अंदर समतल फर्श निकली है। खुदाई में नगर पालिका की टीम ने भी सहयोग किया। इसके बाद ASI की टीम फिरोजशाह किले पर पहुंची और सर्वेक्षण किया। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया, एसपी कृष्ण कुमार और एसडीएम वंदना मिश्रा भी मौके पर मौजूद रहीं। जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि संभल को पर्यटक स्थल बनाने की तैयारी है। संभल पृथ्वीराज सिंह चौहान की राजधानी के रूप में निखर कर आएगा। जिला प्रशासन, ASI और पुरातत्व विभाग की टीम लगातार ऐतिहासिक धरोहरों का निरीक्षण कर रहे हैं। ऐतिहासिक धरोहरों का पुनर्निर्माण होगा।br br #Sambhal #UP #ASISurvery #SambhalTempleSurvey #FerozShahKotlaFort #ASI


User: IANS INDIA

Views: 24

Uploaded: 2024-12-25

Duration: 02:55

Your Page Title