Christmas पर लोगों ने Park Street की भव्य लाइटिंग और सजावट का लुत्फ उठाया

Christmas पर लोगों ने Park Street की भव्य लाइटिंग और सजावट का लुत्फ उठाया

कोलकातापश्चिम बंगाल: आज क्रिसमस का दिन कोलकाता के लिए विशेष महत्व रखता है। पार्क स्ट्रीट इलाके में क्रिसमस की सजावट, लाइटिंग और भव्यता देखने के लिए लाखों लोग जुटे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं। उन्होंने अपने बलों को तैनात किया है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी है। पुलिस माइक के जरिए लोगों को सतर्क कर भीड़ को नियंत्रित कर रही है। पार्क स्ट्रीट घूमने आए लोगों ने क्रिसमस के त्योहार को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दोस्तों के साथ यहां आना हमेशा आनंददायक होता है। हर जाति और धर्म के लोग यहां त्योहार का मजा लेने आते हैं। लाइटिंग की तारीफ करते हुए लोगों ने कहा कि हर साल यह और भव्य होती जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और प्रशासन की मुस्तैदी के लिए सभी ने प्रशंसा की।br br #ChristmasCelebration #ChristKingChurch #KolkataChristmas #PeaceAndLove #Brotherhoodbr


User: IANS INDIA

Views: 6

Uploaded: 2024-12-25

Duration: 03:39

Your Page Title