Dharavi Project को अगले 50 सालों तक याद रखा जाएगा: Gautam Adani

Dharavi Project को अगले 50 सालों तक याद रखा जाएगा: Gautam Adani

IANS Exclusive: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने धारावी प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि व्यक्तिगत रूप से सिर्फ़ ग्रुप के नजरिए से नहीं। बल्कि मेरे स्तर पर भी। मैं हमेशा से यही सोचता रहा हूँ कि ये प्रोजेक्ट एक विरासत बना सकता है। अदाणी ग्रुप ने कई जगह सफलता की कहानियाँ हासिल की हैं। ऐसी चीज़ें जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था। मेरे लिए यह उन चीज़ों में से एक है। यह वो काम है जिसे मैं पूरा करना चाहता हूँ। मैं 62 साल का हूँ और 5 से 10 साल बाद मैं रिटायर हो जाऊँगा। उससे पहले मैं इसे पूरा करना चाहता हूँ ताकि दस लाख लोग इसे अगले 50 सालों तक याद रखें।br br #GautamAdani #AdaniGroup #Dharavi #AdaniVision #IndianEconomy #Slum


User: IANS INDIA

Views: 66

Uploaded: 2024-12-26

Duration: 01:00

Your Page Title