महिला सम्मान योजना की जांच को लेकर Virendra Sachdeva ने Arvind Kejriwal पर किया तीखा हमला

महिला सम्मान योजना की जांच को लेकर Virendra Sachdeva ने Arvind Kejriwal पर किया तीखा हमला

दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल के महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर महिला सम्मान योजना की जांच हो रही है, तो अरविंद केजरीवाल क्यों चिंतित हैं ? मेरा उनसे एक सवाल है। जब उनकी पार्टी पंजाब में चुनाव लड़ रही थी, तो उन्होंने वहां की महिलाओं से वादा किया था कि अगर वे उनकी सरकार बनाने में मदद करेंगी, तो उन्हें हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे। तीन साल हो गए हैं, और किसी भी महिला को एक भी रुपया नहीं दिया गया है। क्या इसे आप महिला सम्मान कहते हैं ? अरविंद केजरीवाल, आप केवल धोखा देना और ठगना जानते हैं।br br #virendrasachdeva #bjp #aamaadmiparty #arvindkejriwal #mahilasammanyojana #aapgovernment


User: IANS INDIA

Views: 6

Uploaded: 2024-12-28

Duration: 02:51

Your Page Title