swm: जिले में गेहूं, चना व सरसों का होगा बीमा, किसानों को 1.5 फीसदी कराना होगा प्रीमियम जमा

swm: जिले में गेहूं, चना व सरसों का होगा बीमा, किसानों को 1.5 फीसदी कराना होगा प्रीमियम जमा

सवाईमाधोपुर. जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गेहूं, चना और सरसों का बीमा होगा। किसान 31 दिसम्बर तक इन फसलों का बीमा करवा सकते है। इसके लिए किसानों को रबी फसलों की कुल बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम जमा कराना होगा। br प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2024-25 के लिए अधिसूचित फसलों गेहूं, चना और सरसों का फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर हैै। फसल बीमा सप्ताह के तहत सूरवाल कस्बे में सहायक कृषि अधिकारी ने किसानों को फसल बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया।br यूं करवा सकते है फसलों का बीमा br ऋणी किसान (किसान क्रेडिट कार्ड धारक) फसली ऋण लेने वाले किसानों का बीमा संबंधित बैंक से स्वत: किया जाएगा। गैर ऋणी किसानों को फसल बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, नवीनतम जमाबंदी की नकल, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, प्रस्तावित फसल बुवाई का विवरण और बीमा हित का प्रकार। यानी स्वयं या बंटाईदार के रूप में हो। बैंक खाते की पासबुक की प्रति आदि दस्तावेज जमा कराने होंगे। वे राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल, नजदीकी बैंक शाखा, सीएससी या बीमा कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधियों से संपर्क कर बीमा करवा सकते हैं।br 72 घंटे में देनी होगी किसानों को सूचना br बीमित किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान होने पर 72 घंटे के भीतर सूचना देनी होगी। सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800.180.9519, कृषि रक्षक पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर 14447 एवं नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय, बैंक या क्रॉप इंश्योरेंस एप के माध्यम से दी जा सकती है। योजना में बुवाई से लेकर कटाई तक प्राकृतिक आपदाओं जैसे बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि, बाढ़, प्राकृतिक आग आदि से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई फसल कटाई प्रयोग की औसत पैदावार के आधार पर की जाती है। कटाई के बाद भी 14 दिनों तक खेत में रखी फसल को प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का व्यक्तिगत स्तर पर आंकलन के अनुसार बीमा क्लेम मिलता है।br बीमित राशि व देय प्रीमियम (प्रति हैक्टेयर)br फसल बीमित राशि देय प्रीमियमbr गेहूं 88,012 1320.18br चना 95847 1437.71br सरसों 97080 1456.20br ........................br इनका कहना है...br जिले में गेहूं, चना व सरसों फसल को बीमा के लिए अधिकृत किया है। किसान 31 दिसम्बर तक फसल का बीमा करवा सकते है। किसानों को बीमित राशि का 1.


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2024-12-30

Duration: 00:16

Your Page Title