Punjab बंद के चलते Amritsar में Bus सेवा हुई बंद

Punjab बंद के चलते Amritsar में Bus सेवा हुई बंद

अमृतसर, पंजाब: किसानों द्वारा पंजाब बंद के ऐलान करने का असर बस स्टैंड पर भी दिखा। पंजाब के अमृतसर में बस सेवा पर रोक लगाने से लोगों को आने-जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिक्कत का सामना कर रहे एक यात्री ने कहा कि पंजाब बंद के कारण बस और अन्य परिवहन विकल्पों की कमी के कारण इस समय काफी परेशानी हो रही है। हम इंतजार कर रहे हैं कि क्या कोई परिवहन उपलब्ध हो पाता है। यदि कोई साधन नहीं मिलता है तो हमें यहां रुकना पड़ेगा। br br #punjab #punjabband #punjabclose #bus #transport #amritsar #kisan #kisanprotest #punjabnews #msp


User: IANS INDIA

Views: 30

Uploaded: 2024-12-30

Duration: 02:02