कोहरे के साथ गलन पड़ रही भारी, नश्तर सी चुभ रही सर्द हवा

कोहरे के साथ गलन पड़ रही भारी, नश्तर सी चुभ रही सर्द हवा

br - कोहरे के कारण दृश्यता मात्र 100 मीटर रहीbr br कोटा. हाड़ौती अंचल में गुरुवार को कोहरे के साथ गलनभरी सर्दी पड़ी। दिनभर सर्द हवा नश्चर सी चुभती रही। कडाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित रहा। कोटा शहर में भी सर्दी ने कहर बरपाया। सुबह से ही कोहरे के साथ गलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। इससे लोग घरों में दुबके रहे। सुबह और रात को डेंजरर्स फॉग के कारण दृश्यता कम होने से सड़क यातायात प्रभावित रहा। दिन में धूप खिली तो लोगाें को सर्दी से राहत मिली, लेकिन शाम ढलने के बाद वापस गलन का असर बढ़ गया। ऐसे में लोग अलाव का सहारा लेते दिखे।बाजारों में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई।br कोटा शहर का अधिकतम तापमान 5 डिग्री बढ़कर 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 9.


User: Patrika

Views: 5.8K

Uploaded: 2025-01-02

Duration: 00:50