Saurabh Bhardwaj  ने पूर्वांचलियों के अपमान के मुद्दे पर किया BJP  पर पलटवार

Saurabh Bhardwaj  ने पूर्वांचलियों के अपमान के मुद्दे पर किया BJP  पर पलटवार

दिल्ली - आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने पूर्वांचलियों के अपमान के मुद्दे पर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा से ही पूर्वांचल विरोधी रही है। जेपी नड्डा ने पार्लियामेंट में कहा था कि पूर्वांचली, रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिया उन्होंने सबको एक कतार में रख दिया था। जब-जब बीजेपी की सरकारें महाराष्ट्र-गुजरात में रही हैं तब कैसे पूर्वांचलियों को मारपीट कर भगाया जाता है वो सबके सामने है। किस तरीके से कुछ महीनों पहले बीजेपी के नेताओं ने हमारे यहां ग्रेटर कैलाश में गरीब लोगों को पूर्वांचली भाई बहनों को छठ नहीं मनाने दिया था वो सबके सामने है। गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को नमक हराम बोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निम्न स्तर की बात करने वाले लोगों को मैं जवाब नहीं देता। वो अपने अंदर सुधार लाएं, थोड़ी तमीज सीखें। वीरेंद्र सचदेवा के बयान पर उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालों में बीजेपी एक ढंग का नेता नहीं ढूंढ पाई जो दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने का चेहरा हो। यह बीजेपी के लिए बहुत ही ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आज भी अरविंद केजरीवाल के सामने कौन उनका मुख्यमंत्री बनेगा यह तय नहीं है। बीजेपी के पास ना तो एजेंडा है, ना नीति है और ना ही रोड मैप है।br br #AAP #BJP #SAURABHBHARDWAJ #KEJRIWAL #PURVANCHALI


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2025-01-10

Duration: 02:35

Your Page Title