कटनी के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, जद में आया पंजाब नेशनल बैंक, कई ATM स्वाहा

कटनी के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, जद में आया पंजाब नेशनल बैंक, कई ATM स्वाहा

pकटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के शहर स्थित पंजाब सिंध बैंक व एक नव-निर्माण होटल में देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. शहर के रंगनाथ थाना क्षेत्र स्थित देर बरगवा एरिया में इंडियन कॉफी हाउस के बाजू से लगे नव निर्मित बिल्डिंग में संचालित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग लगने से हड़कंप मच गया. रेस्टोरेंट मालिक योगेश ने बताया कि "रेस्टोरेंट में शार्ट सर्किट से आग लगी. रात में रेस्टोरेंट बंद होने के बंद किचिन से धुआं उठने लगा. कुछ स्टाफ सोने चला गया था, तभी अचानक धुआं उठने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने तुरंत होटल मालिक को बुलाया. आग की लपटों ने पंजाब नेशनल बैंक को भी अपनी जद में ले लिया. हालांकि बैंक में तो ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बैंक के नीचे मौजूद एटीएम मशीन जल कर खाख हो गए. इसके अलावा रेस्टोरेंट में रखे फर्नीचर सहित सामग्री जल गई है. जिससे लाखों का सामान जल कर राख हो गया. 10 से 12 दमकल की गाड़ियों ने लगभग दो से तीन घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया.


User: ETVBHARAT

Views: 6

Uploaded: 2025-01-10

Duration: 03:21

Your Page Title