Delhi Elections की तैयारियां शुरू, DM Ankita Anand ने की Vote की अपील

Delhi Elections की तैयारियां शुरू, DM Ankita Anand ने की Vote की अपील

कंझावलादिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। विभिन्न स्तर पर जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। उत्तर पश्चिम जिले की डीएम अंकिता आनंद ने बताया कि आज से विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन चुनाव को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है और पोलिंग टीम की निरंतर ट्रेनिंग की जा रही है। साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है। मतदाताओं से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा वोट डालने आएं क्योंकि यह केवल वोट डालने की बात नहीं है बल्कि आपका एक वोट सरकार बनाने में एक सशक्त भूमिका निभाता है।br br #DelhiElections2025 #VoteForChange #DMAnkitaAnand #ElectionPreparedness #EveryVoteCounts


User: IANS INDIA

Views: 104

Uploaded: 2025-01-10

Duration: 02:35

Your Page Title