NCC साइकिल रैली का Jalandhar कैंट में भव्य स्वागत | वनइंडिया हिंदी

NCC साइकिल रैली का Jalandhar कैंट में भव्य स्वागत | वनइंडिया हिंदी

पंजाब ,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ एनसीसी(NCC) डारेक्टर्स की तरफ से आयोजित एनसीसी (NCC)साईकिल रैली का जालन्धर कैन्ट में भव्य स्वागत किया गया। । इस दौरान रिटायर्ड बिग्रेडियर जोगिन्दर सिंह जसवाल ने फ्लैग इन किया ।वहीं एनसीसी (NCC) कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज हिलाकर साईकिल रैली का वज्र युद्ध स्मारक में अभिनंदन किया ।इस दौरान वज्र युद्ध स्मारक में फूल चढ़ाकर रणबांकुरों को याद किया गया। युद्ध स्मारक पर एक मिनट मौन के साथ राष्ट्र के उन सभी शहीदों को याद किया गया जिन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम और स्वतन्त्रता के बाद विभिन युद्धों में अपने प्राणों की आहुति दी। इस मौके पर बिग्रेडियर अजय तिवारी ने कहा कि रणबांकुरों के शौर्य, साहस और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। । आपको बता दें कि एनसीसी (NCC) साइकिल रैली का शुभारम्भ हुसैनीवाला युद्ध स्मारक फिरोजपुर से 7 जनवरी को हुआ । साईकिल रैली खेमखरण ,अमृतसर, व्यास करतारपुर से होते हुये जालन्धर कैन्ट पहुंची । साईकिल रैली चंडीगढ अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, गुरुग्राम से होते हुये 20 जनवरी को दिल्ली कैन्ट पहुंचेगी। इस मौके पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर जोगिन्दर सिंह जसवाल कहा कि उन्हें एनसीसी कैडेट्स का स्वागत कर बहुत प्रसन्नता हुई। बिग्रेडियर रिटायर्ड ब्रिगेडियर जोगिन्दर सिंह जसवाल ने मार्च 1970 मे 9 पंजाब रेजिमेन्ट में कमीशन लिया। 1971 के युद्ध में सेकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में जोगिन्दर सिंह जसवाल ने पंजाब के रानिया सेक्टर में 18 फ्रंटियर फोर्स पाकिस्तान द्वारा 9 पंजाब बटालियन की कंपनी पर हुए विभिन्न हमलों को विफल किया । युद्ध में उनके अदम्य साहस और शौर्य के लिये महामहिम राष्ट्रपति की तरफ से वीर चक्र से सम्मानित किया गया।असम में ब्रिगेड कमांड करते हुए आतंकवादी उल्फा ग्रुप के चैयरमैन प्रदीप गोगाई को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया और राज्य में आतंकवादी गतिविधिओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। केंद्र सरकार ने उनकी रणनीति और सूझबूझ के लिये इन्हें सेना मेडल से नवाजा । br br br #BrigadierJoginderSinghJaswal #NCC #Punjab #NCCCyclerally #RallyinJalandharbr br Also Readbr br NCC के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल चीमा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना :: br Republic Day NCC Camp: 'ABCD' मंत्र के जरिए नौसेना प्रमुख ने कैडेट्स को किया प्रेरित, समझाया इसका अर्थ :: br NCC incident: केरल की जिस घटना को फूड पॉइजनिंग समझने से हुआ बवाल, जांच में निकली अलग बात :: br br br ~HT.178~GR.124~ED.106~CO.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 74

Uploaded: 2025-01-11

Duration: 06:22

Your Page Title