सड़क पर बहते सीवर के पानी की समस्या से त्रस्त मुनिरका के लोग 

सड़क पर बहते सीवर के पानी की समस्या से त्रस्त मुनिरका के लोग 

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे, इससे पहले आर के पुरम विधानसभा के मुनिरका गांव में बीते कई दिनों से सीवर का गंदा पानी बह रहा है जिससे कि क्षेत्र के लोग परेशान हैं, क्षेत्र के लोगों ने कहा दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक ने 10 साल में कोई काम नहीं किया और इस तरह का हाल पूरे मुनिरका में है जहां गंदा पानी बह रहा है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। यहां छोटे बच्चों हो या बूढ़े बुजुर्ग सभी को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि सरकार ने इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।br br #delhielection #delhiassemblyelection #munirka #aamaadmiparty #aap #bjp #arvindkejriwal


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2025-01-13

Duration: 03:49

Your Page Title