सर्विस लेन की सडक़ धंसने से 20 फीट गहरे गड्ढे में समाया डम्पर.... देखें वीडियो ...

सर्विस लेन की सडक़ धंसने से 20 फीट गहरे गड्ढे में समाया डम्पर.... देखें वीडियो ...

अलवर.नेशनल हाईवे 248ए पर हनुमान चौराहे से आगे जेएस फोरव्हील्स के पास सोमवार सुबह सर्विस लेन की सडक़ धंसने से डस्ट से भरा एक डम्पर उसमें समा गया। गनीमत रही कि डम्पर पीछे की तरफ से गड्ढे में गिरा। इस दौरान लोगों ने ड्राइवर सहीराम को सही सलामत बाहर निकाला। गड्ढा करीब 20 फीट गहरा और इतना ही चौड़ा था। साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद डम्पर बाहर निकाला गया। डम्पर में माल सहित 20 टन से ज्यादा वजन था। इस दौरान सीवर लाइन टूट गई और पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। एहतियात के दौर पर पुलिस ने सडक़ को बंद कर दिया और एक ही लेन से आवागमन चालू रखा। इससे लंबा जाम लग गया। प्रथम ²ष्टया सीवर लाइन में लीकेज की वजह से सडक़ में पोल होने की वजह से सडक़ धंसने की बात सामने आई है। सडक़ अभी डिफेक्ट लाएबिलिटी पीरियड में है, इसलिए संबंधित एजेंसी की ओर से इसे सही करवाया जा रहा है। जमीन धंसने की अलवर में यह पहली घटना है। घटना सुबह 8.30 से 8.


User: Patrika

Views: 121

Uploaded: 2025-01-13

Duration: 00:31