BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, Mukesh Chandraker और Kejriwal पर बोले भूपेश बघेल

BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, Mukesh Chandraker और Kejriwal पर बोले भूपेश बघेल

IANS Exclusive: रायपुर छत्तीसगढ़: आरक्षण को लेकर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अरुण साव द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बिल पर राज्यपाल का अब तक हस्ताक्षर न करना चिंताजनक है। वर्तमान सरकार ने OBC आरक्षण में भी भेदभाव किया है। बस्तर और सरगुजा में ओबीसी आरक्षण नहीं होना इनकी कथनी और करनी में अंतर को दिखाता है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर कहा सरकार की सहायता में देरी और अस्थि कलश का अपमान निंदनीय है। 10 लाख की सहायता काफी नही है। परिवार को नौकरी और लड़ाई के मुद्दों की जांच सुनिश्चित करनी चाहिए। अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? राहुल गांधी पर अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा कि राहुल गांधी ने आरक्षण, अल्पसंख्यकों और संविधान के मुद्दे उठाए। अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी के दृष्टिकोण में कोई अंतर नहीं है। दोनों का नजरिया एक जैसा है।br br #ReservationDebate #OBCRights #JournalistJustice #MukeshChandrakar #ElectionReforms br


User: IANS INDIA

Views: 23

Uploaded: 2025-01-14

Duration: 04:05

Your Page Title