Prashant Kishore ने तोड़ा 14 दिनों बाद अपना अनशन

Prashant Kishore ने तोड़ा 14 दिनों बाद अपना अनशन

पटना ( बिहार ) - जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में 14 दिनों से चल रहे अपने आमरण अनशन को तोड़ दिया है। उन्होंने गंगा स्नान कर अपना अनशन तोड़ा और जनसुराज आश्रम में जाकर पूजा-अर्चना की । उन्होंने कहा कि आज 14 दिनों का अनशन खत्म कर रहे हैं तो गंगा से बेहतर कुछ हो नहीं सकता। बिहार की व्यवस्था का शुद्धिकरण हो इसके लिए गंगा में डुबकी लगाई गई हैं। उन्होंने जन सुराज आश्रम को लेकर कहा कि आज से यही आश्रम में रहूंगा। बिहार के करीब एक लाख युवाओं को यहां लाकर सत्याग्रह के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।br br #prashantkishore #JANSURAJ #patna #ganga #bihar


User: IANS INDIA

Views: 11

Uploaded: 2025-01-16

Duration: 02:26