Prayagraj Maha Kumbh में Railway के Medical Observation Room से लोगों को मिल रही सुविधा

Prayagraj Maha Kumbh में Railway के Medical Observation Room से लोगों को मिल रही सुविधा

प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की रौनक के बीच लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सेंट्रल रेलवे की तरफ से प्रयागराज रेलवे स्टेशन और बाकी स्टेशनों पर भी चिकित्सा को लेकर काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई भी यात्री बीमार या घायल होता है या उसके साथ किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होती है तो तत्काल प्रभाव से उसका इलाज किया जा सके। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं, ऐसे में उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 24x7 ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था की है। ऑब्जर्वेशन रूम की फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार ने कहा कि यहां फर्स्ट ऐड में सबकुछ रखा गया है किसी चीज की कमी नहीं है।br br #prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #railwaymedicalobservationcentre #trivenisangam #gangasnan


User: IANS INDIA

Views: 48

Uploaded: 2025-01-18

Duration: 04:22

Your Page Title