गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने निकला नौजवान, कंधे पर उठाए है 62 किलो वजन, हजारों किमी यात्रा कर पहुंचेगा महाकालेश्वर

गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने निकला नौजवान, कंधे पर उठाए है 62 किलो वजन, हजारों किमी यात्रा कर पहुंचेगा महाकालेश्वर

pशिवपुरी: गाय को राष्ट्रमाता घोषित करवाने की मंशा से एक युवक हरिद्वार से गंगा जल लेकर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के लिए निकला है. कमल आर्य नामक यह युवक हरियाणा के पानीपत का निवासी है. युवक गंगा जल को एक कावड़ में लेकर चल रहा है. शनिवार को वह शिवपुरी पहुंचा है. इस कांवड़ का वजन 62 किलो है जिसमें 51 लीटर गंगा जल है. कमल आर्य का कहना है कि "सरकारें हमारी बातें तो सुनती नहीं. इसलिए सबसे बड़ी सरकार 'महाकाल' के चरणों में अर्जी लगाने जा रहा हूं कि वही गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराएं. कमल आर्य ने बताया कि यह उनकी यात्रा का 54वां दिन है. यह यात्रा 93 दिन में पूरी होगी. वह हर रोज 10-11 किमी का सफर तय कर लेते हैं. कमल आर्य के साथ उनके कुछ साथी भी चल रहे हैं, जो पूरी यात्रा में उसका सहयोग कर रहे हैं.


User: ETVBHARAT

Views: 3

Uploaded: 2025-01-19

Duration: 01:19

Your Page Title