Maha Kumbh 2025 Fire पर Ravindra Puri ने कहा, "सरकार और अग्निशमन विभाग ने बहुत अच्छा काम किया..."

Maha Kumbh 2025 Fire पर Ravindra Puri ने कहा, "सरकार और अग्निशमन विभाग ने बहुत अच्छा काम किया..."

प्रयागराज, यूपी : संगम नगरी में महाकुंभ के दौरान भीषण आग लग गई। मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में शास्त्री ब्रिज और रेलवे ब्रिज के बीच आग लगी, जिसमें लगभग 250 से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए। दमकल की 15-16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा, "हादसा दुख का विषय है। सरकार ने पहले ही प्रयास किया था, पूरे मेला क्षेत्र में जहां बड़े-बड़े कैंप लगे हैं, वहां फायर ब्रिगेड है। हर अखाड़े के बगल में फायर ब्रिगेड की तैनाती है। फायर एक्सटिंग्विशर भी कैंपों में रखे हुए हैं। बहुत जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया, वरना बहुत बड़ा हादसा हो जाता। इसके लिए सरकार और अग्निशमन विभाग ने बहुत अच्छा काम किया है, वरना इतनी बड़ी आग को काबू करना कोई छोटी बात नहीं है। आज सुबह से ही हवा बहुत तेज थी। जब आग लगी तो हवा इतनी तेज चल रही थी कि आग तेजी से फैली...


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2025-01-19

Duration: 03:11