महाकुंभ ने बदली प्रयागराज के घाटों की किस्मत

महाकुंभ ने बदली प्रयागराज के घाटों की किस्मत

प्रयागराज ( यूपी) - संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ है। वहां सरकार की व्यवस्था से श्रद्धालु पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए। गंगा स्नान करने आई गीता कहती हैं कि इस बार महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और घाटों को सुधारा गया है जो पहले नहीं था जिससे काफी दिक्कत हुआ करती थी नहाने में लेकिन इस सरकार ने इस बार जो व्यवस्था की है वह बहुत अच्छी की है। तीर्थ पुरोहित प्रमोद दुबे कहते हैं कि हम लोग सौ गुना इस बार खुश हैं। जिस तरीके से यहां पर व्यवस्था करी गई है, पक्का घाट बना दिया गया है।पहले काफी दिक्कत हुआ करती थी कच्चे घाट में कभी पैर में ईटा गड़ जाया करता था कभी शिसा गड़ जाएगा करता था लेकिन पक्का घाट बन जाने से काफी सुलियत हो गई है। br br #MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #GHAT br


User: IANS INDIA

Views: 11

Uploaded: 2025-01-20

Duration: 02:59