Mahakubh में लोग ले रहे हैं तंदूरी चाय की चुस्की

Mahakubh में लोग ले रहे हैं तंदूरी चाय की चुस्की

प्रयागराज ( यूपी ) - आज महाकुंभ का दसवां दिन है। संगम में लाखों श्रद्धालु लगातार स्नान कर रहे हैं। इसी बीच महाकुंभ मेले में तंदूरी चाय का स्वाद लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है। लोग लगातार इस तंदूरी चाय की चुस्की ले रहे हैं । प्रीतम का कहना है कि जिस तरीके से मिट्टी के बर्तन को अच्छे से तंदूर में पका कर उसमें चाय दी जा रही है इस कारण चाय का स्वाद अलग ही आ रहा है। वहीं महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु चंद्रकांत गबाले को तंदूरी चाय बहुत पसंद आई। तंदूरी चाय की दुकान लगाने वाले हेमंत साहू का कहना है कि इस बार के महाकुंभ का आयोजन बहुत बढ़िया किया गया है। दुकानदारों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है।br br #MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #TANDOORICHAI #TEAbr


User: IANS INDIA

Views: 43

Uploaded: 2025-01-22

Duration: 02:33

Your Page Title