जेल में बंद सतनामी समुदाय के लोगों से Chandrashekhar Azad ने की मुलाकात

जेल में बंद सतनामी समुदाय के लोगों से Chandrashekhar Azad ने की मुलाकात

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सतनामी समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रायपुर सेंट्रल जेल में बंद गिरफ्तार लोगों से मुलाकात की। इसी कड़ी में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पिछले दो दिनों से मैं रायपुर, बलौदा बाजार में अपने भाइयों और परिवारों से मिलने की कोशिश कर रहा था लेकिन कल से ही नकारात्मक माहौल बनाने और मुलाकात को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, आज हम रायपुर जेल गए आवेदन दिया और उनसे मुलाकात की। गिरफ्तारी के बाद उनके साथ हुई क्रूरता के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। उन्हें प्रताड़ित किया गया, पीटा गया और उनकी गरिमा छीन ली गई।br br #raipur #chhattisgarh #chandrashekharazadravan #chandrashekharazad #azadsamajparty #memberofparliament #loksabha


User: IANS INDIA

Views: 21

Uploaded: 2025-01-22

Duration: 02:29

Your Page Title