PM Modi ने Parakram Diwas पर Netaji Subhash Chandra Bose को किया याद

PM Modi ने Parakram Diwas पर Netaji Subhash Chandra Bose को किया याद

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मजयंती के पावन अवसर पर पूरा देश श्रद्धापूर्वक उन्हें याद कर रहा है। मैं नेताजी सुभाष बाबू को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। इस वर्ष के पराक्रम दिवस का भव्य उत्सव नेताजी की जन्मभूमि पर हो रहा है। मैं ओडिशा की जनता को, ओडिशा सरकार को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कटक में नेताजी के जीवन से जुड़ी एक विशाल प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में नेताजी के जीवन से जुड़ी अनेक विरासतों को एक साथ सहेजा गया है। कई चित्रकारों ने कैनवास पर नेताजी के जीवन प्रसंग की तस्वीरें उकेरी हैं। इन सबके साथ नेताजी पर आधारित कई पुस्तकों को भी इकट्ठा किया गया है। नेताजी की जीवन यात्रा की ये सारी विरासत 'मेरे युवा भारत' को एक नई ऊर्जा देगी।br br #Delhi #PrimeMinister #NarendraModi #NetajiSubhashChandraBose #ParakramDiwas #PMModisaid #NetajiSubhashChandraBosebirthanniversary #NetajiSubhashBabu #Odisha #Cuttack #MyYoungIndia


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2025-01-23

Duration: 02:02

Your Page Title