Mumbai के Goregaon में Level 3 की आग से फर्नीचर की दुकानें जलकर राख

Mumbai के Goregaon में Level 3 की आग से फर्नीचर की दुकानें जलकर राख

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव पूर्व में खड़कपाड़ा रहेजा बिल्डिंग के सामने फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई है जिसे लेवल-थ्री फायर घोषित किया गया है। शनिवार सुबह 11:19 बजे आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। फर्नीचर की दुकानों में आग लगने से करीब 2000x2000 वर्ग मीटर क्षेत्र प्रभावित हुआ। लकड़ी, प्लास्टिक, कबाड़, थर्माकोल और प्लाईवुड समेत काफी सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के लिए 12 फायर इंजन, 6 हाई-प्रेशर लाइन, 5 होज लाइन, रोबोट और अन्य उपकरण तैनात किए गए। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और आग बुझाने का कार्य जारी है।br br #MumbaiFire #GoregaonFire #FurnitureMarketFire #Level3Fire #FireSafety #MumbaiNews


User: IANS INDIA

Views: 6

Uploaded: 2025-01-25

Duration: 02:01

Your Page Title