Maha Kumbh 2025 : मां गंगा किनारे हुई Harihar Aarti में भाव विभोर होकर झूमे श्रद्धालु

Maha Kumbh 2025 : मां गंगा किनारे हुई Harihar Aarti में भाव विभोर होकर झूमे श्रद्धालु

प्रयागराज, यूपी : तीर्थों के राजा प्रयागराज में चल रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ में अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं। दिन भर लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंचते हैं। शाम को यहां गंगा किनारे होने वाली हरिहर आरती श्रद्धालुओं को अविस्मरणीय अनुभव दे रहीहै। बटुक ब्राह्मण विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद आरती प्रारंभ करवाते हैं। मां गंगा किनारे भव्य आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने गाने को मजबूर हो जाते हैं। श्रद्धालुओं कहना है कि इतना दिव्य और भव्य कुंभ कभी नहीं देखा। यहां पर योगी सरकार ने जो व्यवस्था की है, वह देखने लायक है और वे यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।br br #MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #GangaAarti #HariharAarti


User: IANS INDIA

Views: 34

Uploaded: 2025-01-25

Duration: 01:19