Ganesh Godiyal ने UCC को बताया ध्यान भटकाने का तरीका

Ganesh Godiyal ने UCC को बताया ध्यान भटकाने का तरीका

इंदौर, मध्य प्रदेश: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू किए जाने पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यूसीसी कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के समान है। जहां वादा किया गया था कि खुशहाली आएगी। राज्य सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने और ज्वलंत मुद्दों को दबाने के लिए यूसीसी का इस्तेमाल कर रही है। उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं है। इनके राजनैतिक नेताओं पर कई तरह के आरोप लगे हैं। साथ ही गणतंत्र दिवस की रैली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के न पहुंचने पर भी प्रतिक्रिया।br br #ucc #uniformcivilcode #congress #kashmir #rahulgandhi #mallikarjunkhare #republicday #parade #article370


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2025-01-27

Duration: 02:23

Your Page Title