swm news...महाकुंभ दे रहा जिले की निजी बस संचालकों को रोजगार

swm news...महाकुंभ दे रहा जिले की निजी बस संचालकों को रोजगार

सवाईमाधोपुर. प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ जिले के निजी बस संचालकों को रोजगार दे रहा है। जिले से हर दिन लोग महाकुंभ में जा रहे है। इसके लिए ट्रेनों व निजी वाहनों के अलावा दो से तीन बसें हर दिन महाकुंभ में जा रही है। ऐसे में इन दिनों निजी बसों के कारोबार को पंख लग गए है। br एडवांस हो रही बुकिंगbr निजी बस एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के लिए बसों में सवारियों की एडवांस बुकिंग की जा रही है। जिले से दोनों तरफ का किराया 22 रुपए तक ले रहे है। इनमें युवाओं की संख्या भी खूब है। अब तक प्रयागराज में जिले से करीब 500 लोग स्नान कर चुके है।br प्रयागराज व अयोध्या में करवा रहे दर्शनbr महाकुंभ के लिए प्रतिदिन जिले से नई बसें संचालित की जा रही है। सात दिन की धार्मिक यात्रा के दौरान यात्रियों को चित्रगुप्त, बनारस, अयोध्या एवं प्रयागराज के दर्शन शामिल है। ऐसे में आगामी दिनों में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या होने से यात्रियों की एडवांस बुकिंग की जा रही है। br कुश्तला से 30 यात्री हुए रवानाbr कुश्तला में छतरी वाले बालाजी शनिवार को सुबह नौ बजे 30 सवारियां निजी बस से प्रयागराज की यात्रा पर रवाना हुए। इससे पहले सभी यात्री छतरी वाले बालाजी स्थान एकत्रित हुए। यहां झंडा पूजन के बाद सभी यात्रियों को रवानगी दी। सात दिवसीय यात्रा के दौरान सभी यात्री प्रयागराज व अयोध्या में दर्शन करेंगे। br इनके लिए हो रही बुकिंग...br मौनी अमावस्या-29 जनवरीbr बसंत पंचमी-2 व 3 फरवरीbr माघ पूर्णिमा-12 फरवरीbr महाशिवरात्रि-26 फरवरी br br इनका कहना है...


User: Patrika

Views: 20

Uploaded: 2025-01-28

Duration: 00:34

Your Page Title