Mahakumbh Stampede के बाद Jaunpur से श्रद्धालुओं को रोका, निशुल्क नाश्ते का किया ऐलान

Mahakumbh Stampede के बाद Jaunpur से श्रद्धालुओं को रोका, निशुल्क नाश्ते का किया ऐलान

जौनपुर, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में मची भगदड़ और भारी भीड़ के चलते जिला प्रशासन ने वाहनों पर रोक लगा दी है और रूट डायवर्ट कर दिया है। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है जिसके तहत जौनपुर के एसडीएम पवन कुमार सिंह ने कहा कि अभी जो भी वाहन आ रहे हैं, जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं, उनके लिए निर्धारित स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गई है। जो लोग यहां रुकना चाहते हैं, उन्हें ठहराया जा रहा है और जो लोग स्नान के बाद घर लौटना चाहते हैं, उन्हें बाद में जाने दिया जाएगा। वहीं, जौनपुर डीएम दिनेश चंद्र ने ऐलान करते हुए कहा कि प्रयागराज में भारी भीड़ के चलते मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप सभी अपने-अपने स्थान पर वापस जाएं या फिर कुछ समय के लिए इंतजार किए।br br #jaunpur #ayodhya #mahakumbh #mahakumbh2025 #route #divert #traffic #mauniamavasya #stampede #mahakumbhstampede #sdm #dm


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2025-01-29

Duration: 03:42

Your Page Title