swm news...यहां घनी आबादी के बीच एक मकान से लाखों की नकदी व जेवर पार

swm news...यहां घनी आबादी के बीच एक मकान से लाखों की नकदी व जेवर पार

मलारना डूंगर.थानांतर्गत बहतेड़ कस्बे में घनी आबादी के बीच एक मकान को निशाना बनाकर चोर लाखों रुपए की नकदी तथा सोने चांदी के जेवर ले गए। घटना मंगलवार आधी रात बाद की बताई गई है। घटना के समय परिवार का मु?खिया तथा अन्य महिलाएं दूसरे कमरों में सो रही थी। बुधवार सुबह परिवार सोकर उठा तो सामान बिखरा देख चोरी का पता चला। घनी आबादी के बीच हुई चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। br घटना को लेकर मकान मालिक हनीफ खां पुत्र इशाक खां निवासी बहतेड़ ने थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार पीडि़त ने बताया कि उसके परिवार के कुछ सदस्य शादी में गए थे। वह और उसके परिवार की अन्य महिलाएं अलग.


User: Patrika

Views: 80

Uploaded: 2025-01-30

Duration: 00:17

Your Page Title