महाकुंभ की भगदड़ में फंसे दंपति ने सुनाई अपनी आपबीती

महाकुंभ की भगदड़ में फंसे दंपति ने सुनाई अपनी आपबीती

कैमूर ( बिहार ) - कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बरेज गांव के रहने वाले एक दंपत्ति प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ में फंस गए थे। दीनानाथ सिंह ने कहा श्रद्धालुओं की गलती से हुई घटना।दीनानाथ सिंह ने कहा कि हम नौ लोग एक गाड़ी से गए थे । रात में 2:30 बजे मुख्य संगम पर भगदड़ हुई, उसके बाद वही भीड़ हम लोगों की तरफ आई। 25 पोल का अंतर था । उसमें इतनी धक्का-मुक्की हुई कि हम लोग जितने लोग साथ में थे,जान बचाने के चक्कर में इधर-उधर भागने लगे । सबसे अधिक चोट मेरी पत्नी को लगी । वो मुझे 10 घंटे के बाद मिली।br भगदड़ में फंसी नयनतारा सिंह ने कहा कि हमारे ऊपर सभी लोग गिर गए। हम उसी में दब गए,अब उसमें कोई भी खोजने वाला नहीं था । पुलिस ने पानी पिलाया । दुकान पर जाकर पानी पिया फिर पुलिस चौकी जाकर कॉल किया , तब जाकर मैं बची ।br br #MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #BIHAR #KAIMUR #POLICE


User: IANS INDIA

Views: 18

Uploaded: 2025-02-02

Duration: 04:16

Your Page Title