PM Modi ने बिना नाम लिए पूर्व पीएम Rajiv Gandhi का जिक्र कर Congress को घेरा

PM Modi ने बिना नाम लिए पूर्व पीएम Rajiv Gandhi का जिक्र कर Congress को घेरा

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हमारे देश में एक समय ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्हें लोग 'मिस्टर क्लीन' कहते थे। उसे 'मिस्टर क्लीन' कहना एक फैशन बन गया था। उसने एक समस्या को पहचाना था और सार्वजनिक रूप से कहा था कि अगर दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है, तो गांव में केवल पंद्रह पैसे ही पहुंचते हैं। उस समय पंचायत से लेकर संसद तक एक ही पार्टी का शासन था।br br #pmnarednramodi #pmmodispeech #presidentspeech #loksabha #parliamentsession #budgetsession


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2025-02-04

Duration: 02:09

Your Page Title