7 से 23 फरवरी तक Faridabad में लगा 38वां Surajkund Mela

7 से 23 फरवरी तक Faridabad में लगा 38वां Surajkund Mela

फरीदाबाद, हरियाणा: हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला आयोजित किया जा रहा है। ये मेला 7 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक चलेगा। मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस बार मेले की थीम दो राज्य ओडिशा और मध्य प्रदेश हैं। मेले में मिट्टी के बर्तन बना रहे कुम्हार दीनाराम ने कहा कि मैं यहां पहली बार आया हूं। वहीं कलाकार अंगूरी देवी ने कहा कि वो इस मेले में दो साल से आ रही हैं। वो चरखे से रुई कातने का काम कर रही हैं। इसके अलावा घाना से आए विदेशी कलाकार ने भी मेले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।br br #haryana #faridabad #surajkundmela #internationalsurajkundmela #odisha #madhyapradesh #surajkund


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2025-02-07

Duration: 05:24

Your Page Title