महाकुंभ में महा गंगा आरती देखकर खुश हुए श्रद्धालु

महाकुंभ में महा गंगा आरती देखकर खुश हुए श्रद्धालु

प्रयागराज ( यूपी ) - संगम नगरी प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान महाकुंभ में महा गंगा आरती देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। इस महाकुंभ में महा गंगा आरती को हर संस्था अलग अलग ढंग से आयोजित करती है, वहीं गंगा किनारे जय त्रिवेणी जय प्रयागराज की तरफ से आयोजित महाआरती का कुछ अलग रूप होता है। यहां बटुक ब्राह्मण और बटुक कन्याएं आरती करती हैं। इस आरती में शामिल होने के लिए देश विदेश से श्रद्धालु आरती में शामिल होने आते हैं और गंगा आरती करते हैं । यहां आए श्रद्धालुओं का कहना है कि इस महाकुंभ में सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं ।br br #mahakumbh2025 #MAHAGANGAAARTI #gangaaarati


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2025-02-08

Duration: 01:59

Your Page Title