सेहत जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है : ओम बिड़ला

सेहत जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है : ओम बिड़ला

कोटा ( राजस्थान ) - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कोटा में 21 किमी लंबे मैराथन को हरी झंडी दिखाई। कोटा में 5 साल बाद कोटा में हार्टवाइज सोसायटी द्वारा आयोजित किये गए कोटा केयर्स रन में हजारों की संख्या में शहर के लोगों ने भागीदारी की। ओम बिड़ला ने कहा कि सेहत जीवन के लिए बहुत जरूरी है। अगर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो उसमें आत्मविश्वास रहेगा। कोटा में आने वाले समय में खिलाड़ियों को और अच्छी सुविधा दिलाने का प्रयास करूंगा।br br #OMBIRLA #KOTA #MARATHON


User: IANS INDIA

Views: 16

Uploaded: 2025-02-09

Duration: 02:19