सेहत और सेवा के संकल्प को लेकर दौड़े कोटा शहरवासी

सेहत और सेवा के संकल्प को लेकर दौड़े कोटा शहरवासी

कोटा में रविवार की सुबह का सूरज एक अलग ऊर्जा लेकर उदय हुआ। इस ऊर्जा में अपने और अपने परिवार की सेहत के प्रति जागरूकता थी तो देशभर से कोटा में आकर पढ़ने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स की सेवा के लिए समर्पण शामिल था। टीम हार्टवाइज द्वारा हेल्थ और हैप्पीनेस के संकल्प के साथ देश का सबसे बड़ा इवेंट वॉक-ओ-रन 2025 सुबह हुआ, जिसमें देश-विदेश से मैराथन रनर्स के साथ 40 हजार से अधिक शहरवासी शामिल हुए।


User: Patrika

Views: 410

Uploaded: 2025-02-09

Duration: 00:38

Your Page Title