Mahakumbh में आज भी लाखों श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

Mahakumbh में आज भी लाखों श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश भर से श्रद्धालुओं के पहुंचे और पवित्र संगम में स्नान करने का सिलसिला जारी है। आज भी लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई। माघी पूर्णिमा के महास्नान के बाद संगम तट पर श्रद्धालुओं का अब पहले की तरह सैलाब नहीं उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें प्रयागराज पहुंचने और संगम स्नान में कोई दिक्कत नहीं हुई। सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। निर्विघ्न संगम स्नान से खुश श्रद्धालु महाकुंभ में बेहतर इंतजामों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते नहीं थक रहे।br br br #MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbhbr


User: IANS INDIA

Views: 16

Uploaded: 2025-02-14

Duration: 02:33

Your Page Title