Bihar के Muzaffarpur Junction पर Pawan Expresss में भीड़, सैकड़ों यात्री छूटे

Bihar के Muzaffarpur Junction पर Pawan Expresss में भीड़, सैकड़ों यात्री छूटे

मुजफ्फरपुर, बिहार: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली पवन एक्सप्रेस में भारी भीड़ के कारण सैकड़ों यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए जबकि कई यात्री खिड़की के जरिए बोगी में घुसने को मजबूर हुए। कुछ दिन पहले अवध असम एक्सप्रेस में भीड़ के कारण असम के यात्री प्राण सिंघो गिरकर घायल हो गए थे जिनका इलाज आरपीएफ ने सदर अस्पताल में करवाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार यात्रियों को टिकट के अनुसार सही बोगी में चढ़ने की अपील कर रहे थे जबकि स्टेशन सुपरिटेंडेंट अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेन को 5 मिनट की देरी से रवाना किया जा रहा है ताकि अधिक यात्रियों को चढ़ने का मौका मिल सके।br br #PawanExpress #MuzaffarpurJunction #PassengerStruggle #TrainOvercrowding


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2025-02-16

Duration: 03:48