Jaipur Weather : जयपुर में मौसम का मिजाज खुशनुमा, आज सवेरे बादल हटने के बाद धूप ​खिली

Jaipur Weather : जयपुर में मौसम का मिजाज खुशनुमा, आज सवेरे बादल हटने के बाद धूप ​खिली

राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज अभी नरम-गरम चल रहा है। कल एक कमजोर प​श्चिमी विक्षोभ के चलते जयपुर में हल्की बारिश का दौर चला। इसके बाद आज सवेरे मौसम साफ दिखाई दिया। सूर्य देव ने दर्शन दिए। इस कारण गुलाबी नगर में मौसम अभी ठंडा-गर्म बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी एक कमजोर प​श्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके असर से दो संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।


User: Patrika

Views: 197

Uploaded: 2025-02-19

Duration: 00:21

Your Page Title