swm news...वाहन चोरी का आरोपी दबोचा, चुटकी में उड़ाते थे कार

swm news...वाहन चोरी का आरोपी दबोचा, चुटकी में उड़ाते थे कार

सवाईमाधोपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को जयपुर के वाटिका क्षेत्र से गिरफ्तार कर कार बरामद की। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि आरोपी वाहन चोर दिलीप उर्फ कुंजी पुत्र राजहंस गुर्जर निवासी ब्रह्मवाद सदर थाना गंगापुरसिटी है। आरोपी की निशानदेही पर वाटिका जयपुर से कार को बरामद किया। उधर, आरोपी का साथी कुंजीलाल मीणा निवासी खण्डीप अभी फरार है। पुलिस आरोपी को पकडऩे में जुटी है। दोनों शातिर वाहन चोर रैकी कर महंगी लग्जरी गाडिय़ो को निशाना बनाते थे। पूछताछ में आरोपी ने मंहगी कारो को औने-पौने दामो में बेचना कबूल किया। br २३ जनवरी को हुई थी कार चोरी br पुलिस के अनुसार गत २३ जनवरी को रात को डॉ.


User: Patrika

Views: 7

Uploaded: 2025-02-20

Duration: 00:26

Your Page Title