Delhi में नई सरकार के गठन को लेकर सांसद Shrikant Shinde ने दी प्रतिक्रिया

Delhi में नई सरकार के गठन को लेकर सांसद Shrikant Shinde ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: दिल्ली में नई सरकार के शपथ लेने के बाद शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बधाई, महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी अब डबल इंजन की सरकार काम करेगी। दिल्ली में ट्रैफिक से लेकर यमुना का जो विषय है सभी मुद्दों को लेकर अब काम किया जाएगा। वहीं ऑपरेशन टाइगर को लेकर उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को ये बहुत पहले करना चाहिए था। लोगों का विश्वास उद्धव ठाकरे से उठ गया है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सब ने भरोसा दिखाया है। इसीलिए महाराष्ट्र में इतना बड़ा जनादेश हमें मिला है। वहीं शशि थरूर द्वारा विदेश मंत्रालय की तारीफ किए जाने पर शिंदे ने कहा कि अच्छी बात है शशि थरूर विदेश मंत्रालय और सरकार की कामों की तारीफें कर रहे हैं उनको ये बातें राहुल गांधी को भी समझानी चाहिए।br br #delhicm #rekhagupta #delhinews #shrikantshinde #shivsena #uddhavthackeray #eknathshinde


User: IANS INDIA

Views: 9

Uploaded: 2025-02-20

Duration: 02:42

Your Page Title