Maha Kumbh में Global Summit का हुआ आगाज, दुनियाभर से पहुंच रहे Delegates

Maha Kumbh में Global Summit का हुआ आगाज, दुनियाभर से पहुंच रहे Delegates

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज का महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा महासमागम बनकर उभरा है। अब संगम की पावन धरती पर एक और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू हो चुका है। शुक्रवार से दो दिवसीय कुंभ ग्लोबल समिट की शुरुआत हो गई। इस समिट में देश और दुनिया के कई जाने माने लोग पहुंच रहे हैं। कुंभ के सेक्टर 23 में स्थित त्रिवेणी संकुल में ये कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इसका समिट का विषय डेवलेपमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस समिट में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समिट को लेकर क्या कुछ कहा आइए आपको सुनवाते हैं।br br #prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #gajendrasinghshekhawat #kumbhglobalsummit


User: IANS INDIA

Views: 16

Uploaded: 2025-02-21

Duration: 02:48

Your Page Title