Anurag Thakur ने कश्मीरी पंडितों के घर लौटने की कही बात

Anurag Thakur ने कश्मीरी पंडितों के घर लौटने की कही बात

जम्मू: दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस व्यक्ति की राजनीति CAG रिपोर्ट के आधार पर शुरू हुई, वह अरविंद केजरीवाल हैं और पार्टी आम आदमी पार्टी है। वह अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे हैं, न तो जनता को जवाब दिया और न ही मीडिया को। जब CAG रिपोर्ट सामने आई, तब भी वह विधानसभा में जवाब देने से बचते रहे। वहीं, कश्मीरी पंडितों पर बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि कश्मीरी पंडितों का पहला अधिकार है कि वे वापस लौटें और अपने राज्य में बसें। राज्य सरकार को उनके पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, किसी भी तरह की कमी की गुंजाइश नहीं छोड़नी चाहिए। साथ ही पीएम मोदी के उठाए कदमों की अनुराग ठाकुर ने सराहना भी की।br br #delhi #cagreport #anuragthakur #arvindkejriwal #kashmir #kashmiripandit #jammu #pmmodi #narendramodi #bjp


User: IANS INDIA

Views: 26

Uploaded: 2025-02-24

Duration: 02:17

Your Page Title