Bhagalpur की जनसभा में शामिल होने हनुमान जी की वेशभूषा में पहुंचा Pm Modi का जबरा फैन

Bhagalpur की जनसभा में शामिल होने हनुमान जी की वेशभूषा में पहुंचा Pm Modi का जबरा फैन

भागलपुर, बिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर दौरे पर हैं। वे यहां किसानों को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री लाखों किसानों के खातों में किसान निधि सम्मान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दूर से किसान यहां पहुंचे हैं। किसानों में पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए खासा उत्साह दिखा। किसान जय श्रीराम के नारे लगाते दिखे। इन्हीं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक जबरा फैन कार्यक्रम स्थल पर दिखा। हनुमान जी की वेशभूषा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी के इस प्रशंसक के एक साथ में "नमो" नाम की गदा है तो दूसरे हाथ में एक बैनर है जिस पर लिखा है "मैं हूं मोदी का परिवार"। br पीएम मोदी के ये जबरा फैन हैं बिहार के बेगूसराय के रहने वाला श्रवण साह। श्रवण हनुमान जी की वेशभूषा धारण कर प्रधानमंत्री मोदी की तकरीबन सभी रैलियों में पहुंचते हैं। भागलपुर की यह रैली इनकी 152 रैली है। ये पीएम के इतने बड़े प्रसंशक हैं कि उनकी कोई भी जनसभा नहीं छोड़ते।br br #PMModi #Bhagalpur #Bihar #PMModiBhagalpurVisit #KisanSammanNidhi #PMModiFan


User: IANS INDIA

Views: 65

Uploaded: 2025-02-24

Duration: 02:02

Your Page Title