PM Modi के obesity के खिलाफ किए ट्वीट पर Manisha Kayande की प्रतिक्रिया

PM Modi के obesity के खिलाफ किए ट्वीट पर Manisha Kayande की प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: पीएम मोदी के मोटापे के खिलाफ ट्वीट पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि मुझे याद है कि पिछले महीने ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सभी विधायकों के साथ बैठक की थी। उन्होंने एक साधारण सवाल पूछा था: क्या हम नियमित रूप से अपना मेडिकल चेकअप करवाते हैं? क्या हम व्यायाम करते हैं? क्या हम योग करते हैं? अगर हम स्वास्थ्य पर ध्यान दें और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े खर्चों को कम करें हम अधिक उत्पादक व्यक्ति पैदा कर सकते हैं। वहीं, आरएसएस चीफ मोहन भागवत के मातृभाषा में बात करने के बयान पर भी मनीषा कायंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही, प्रमुख यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया मामले पर मनीषा कायंदे ने कहा कि यह मामला अब कोर्ट में है और हमें अब कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। br br #pmmodi #narendramodi #obesity #bjp #maharashtra #mannkibaat #youth #health #healthyindia #autism #aids #medical #medicine


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2025-02-24

Duration: 01:56

Your Page Title