Maha Kumbh Stampede मामले की जांच के लिए Prayagraj पहुंची टीम

Maha Kumbh Stampede मामले की जांच के लिए Prayagraj पहुंची टीम

प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ की न्यायिक जांच तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच आयोग की टीम आज महाकुंभ नगर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मेला आईसीसी सभागार में कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण, एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी से बातचीत कर जानकारी जुटाई।br एडीजी भानु भास्कर ने जांच टीम के जाने के बाद बताया कि महाकुंभ में हुई भगदड़ की जांच को लेकर सभी तथ्यों को लेकर जांच आयोग ने सभी अधिकारियों से सुबह 10 बजे से पूछताछ की। सभी संस्थाओं से भी बातचीत की और सभी दस्तावेजों का भी परीक्षण किया। उन्होंने आगे बताया कि न्यायिक जांच आयोग की दूसरी बैठक शिवरात्रि के बाद होगी। आयोग ने सभी दस्तावेज और तथ्य मांगे हैं, जो अगली बैठक में टीम को उपलब्ध कराए जाएंगे। आज जांच और पूछताछ के बाद टीम वापस लखनऊ रवाना हो गई हैbr br #MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahaKumbhStampede #Stampedebr


User: IANS INDIA

Views: 155

Uploaded: 2025-02-24

Duration: 02:01

Your Page Title