Mahashivratri पर Kashi Vishwanath में दिखेगा आस्था और भक्ति का महासंगम

Mahashivratri पर Kashi Vishwanath में दिखेगा आस्था और भक्ति का महासंगम

वाराणसी, यूपी : महाकुंभ के पलट प्रवाह के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम पहुंच रहे हैं। कल महाशिवरात्रि का पर्व है, जिसके चलते यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने का अनुमान है। शासन-प्रशासन ने भी कमर कस ली है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। VIP और सुगम दर्शन की सुविधा पूरी तरह से स्थगित रहेगी, ताकि सभी भक्तों को बिना किसी विशेषाधिकार के बाबा विश्वनाथ के दर्शन का समान अवसर मिल सके। महाशिवरात्रि के दौरान 32 घंटे तक बाबा विश्वनाथ के द्वार खुले रहेंगे।br br #Mahashivratri #Mahashivratri2025 #KashiVishwanathDham #KashiVishwanathTemple #Varanasi #UP #MahaKumbh #MahaKumbh2025


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2025-02-25

Duration: 05:12