महाशिवरात्रि पर मनकामेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु

महाशिवरात्रि पर मनकामेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में आज आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जहां एक तरफ लाखों की संख्या की श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर रहे हैं, वहीं बड़ी तादाद में श्रद्धालु गंगा और युमना के तटों पर स्थित अलग-अलग शिव मंदिरों में महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं। प्रयागराज के प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है और लोग भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर उनका पूजन-अर्चन करने में जुटे हैं। महाकुंभ में महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव के जलाभिषेक का सौभाग्य पाकर लोग बेहद प्रसन्न हैं। br br #MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #Mahashivratri #AntimSnanParv


User: IANS INDIA

Views: 31

Uploaded: 2025-02-26

Duration: 01:49

Your Page Title