Delhi में RK Puram के इस गांव का बदला जाएगा नाम !

Delhi में RK Puram के इस गांव का बदला जाएगा नाम !

दिल्ली: आरके पुरम से चुने गए बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक गांव का नाम बदलने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोहम्मदपुर गांव आरके पुरम विधानसभा में ही आता है और उसका नाम अब आने वाले समय में हम मांग रखेंगे विधानसभा में कि उसका नाम माधवपुरम गांव किया जाए। ये वहां के लोगों की मांग है। वहीं आम आदमी पार्टी के हमले पर उन्होंने कहा कि इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया वहां महाकुंभ में 66 करोड़ लोग गए हैं। इतना बड़ा काम मोदी और योगी जी ने किया है। दिल्ली में भी विकास होगा, हमारी सीएम महोदया के साथ मिलकर सारे मंत्री और विधायक दिल्ली का विकास करेंगे।br br #anilsharma #bjpmla #rkpuram #delhiassembly #cmrekhagupta #mohammadpur


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2025-02-27

Duration: 01:10

Your Page Title