Manjinder Singh Sirsa ने Najafgarh का नाम बदलने का किया समर्थन

Manjinder Singh Sirsa ने Najafgarh का नाम बदलने का किया समर्थन

दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलने के मुद्दे और आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे न लग पाने के मुद्दे पर कहा कि इस सरकार ने बहुत पक्षपात किया था। इसने दोनों हाथों से लूटा है। शराब घोटाला कर लिया, स्कूल घोटाला, बस घोटाला अब कैमरा घोटाला भी समझ में आ रहा है। ये कहते थे कैमरा चोरी पकड़ेगा पता चलेगा चोर कैमरा ही ले गए। मुझे लगता है कि जो हालात बने हुए हैं एक कैग की रिपोर्ट कैमरा घोटाला पर भी मंगवानी पड़ेगी। जहां तक नजफगढ़ की बात है, नजफगढ़ को नाहरगढ़ होना चाहिए क्योंकि इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई है। ये केवल भावनाओं से जुड़ी है।br br #manjindersinghsirsa #bjp #delhipolitics #najafgarh #delhinews #delhiassembly #nahargarh


User: IANS INDIA

Views: 15

Uploaded: 2025-02-27

Duration: 02:47

Your Page Title