Jaipur Weather : जयपुर में आज सवेरे धूप ​खिली, मौसम में हुई गर्माहट महसूस

Jaipur Weather : जयपुर में आज सवेरे धूप ​खिली, मौसम में हुई गर्माहट महसूस

मार्च का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में मौसम में गर्माहट बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने आज तक प​श्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन जयपुर में आज सवेरे धूप निकलने से विक्षोभ का असर समाप्त दिख रहा है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में कल हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके असर से मौसम में हल्की ठंडक महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार, प​श्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगेगी।


User: Patrika

Views: 1.6K

Uploaded: 2025-03-01

Duration: 00:20