IND vs NZ मैच से पहले Mumbai के जोशीले क्रिकेट फैन्स ने कही बड़ी बात

IND vs NZ मैच से पहले Mumbai के जोशीले क्रिकेट फैन्स ने कही बड़ी बात

मुंबई, महाराष्ट्र: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। लंबे वक्त के बाद किसी आइसीसी टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आने वाले हैं। देश के करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजर इस महामुकाबले पर टिकी हैं। मुम्बई के दहिसर में बड़ी संख्या में यंगस्टर्स क्रिकेट खेलते नजर आए। इन युवा क्रिकेटरों की जुबान पर विराट कोहली, शुभमन गिल, और रोहित शर्मा का ही नाम है। इनका कहना है कि कोहली और रोहित आज शतक मारेंगे, तो वहीं एक का कहना था कि इस बार भी न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया जीत कर आएगी।br br #championstrophy #indiavsnewzealand #indvsnz #icctournament #mumbai #rohitsharma #viratkohlibr


User: IANS INDIA

Views: 889

Uploaded: 2025-03-02

Duration: 05:34

Your Page Title